Breaking News in Primes

गुप्त तीर्थ धाम माता शबरी की पुण्य जन्मभूमि पावन धर्म नगरीय शिवरीनारायण धाम में

0 53

शिवरीनारायण/ गुप्त तीर्थ धाम माता शबरी की पुण्य जन्मभूमि पावन धर्म नगरीय शिवरीनारायण धाम में

 

शिवकुमार शर्मा ब्लॉक रिपोर्टर शिवरीनारायण

 

कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली का महापर्व श्रद्धा भक्ति के साथ हर्ष और उल्लासमय वातावरण मे धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में महानदी के तट पर पहुंचे। नगर की जीवनदायनी नदी चित्रोत्पला गंगा महानदी के त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओ ने आस्था की पवित्र डुबकी लगाई नगर के सभी प्रमुख घाटों में श्रद्धालुओ ने आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर पुण्य स्नान किया।

श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर के मुख्य पुजारी पं.हरीश तिवारी भोगहा ने बताया कि देव दीपावली के शुभ अवसर पर

नगर के मुख्य मंदिर श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर में विराजित श्री शिवरीनारायण भगवान जी का अल सुबह महा स्नान कराया गया वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का जाप कर श्री शिवरीनारायण भगवान जी का शुद्व जल, गंगा जल, पंचामृत से अभिषेक किया गया। श्री शिवरीनारायण भगवान जी का नवीन वस्त्रों से मनमोहक आकर्षक श्रृंगार कर सुबह 6बजे महा आरती किया गया दिनभर मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। मंदिर को आकर्षक फूलो से सजावट किया गया। रंग बिरंगे फूलों की विविध माला भगवान श्री शिवरीनारायण जी को धारण कराया गया।शाम 6बजे श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर परिसर में 5100दीप प्रज्वलित किया गया नगर के श्रद्धालुओ के साथ ही दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं ने भी मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित किया दीपो की जगमग रोशनी से मन्दिर जगमगा उठा शबरी मंदिर के सामने दीपो से देव दीपावली लिखा गया साथ ही श्री कृष्ण जी की आकर्षक झांकियों के पास सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के सामने दीपो से कार्तिक पूर्णिमा लिखा गया था। शाम 7बजे

श्री शिवरीनारायण भगवान की संध्या शयन महा आरती किया गया इस दौरान मंदिर परिसर में जमकर आतिशबाजी किया गया। नगर की महिलाओ, युवतियों और श्रद्धालुओ के द्वारा आसमान में आकाशदीप छोड़े गए जय श्री राम, श्री शिवरीनारायण भगवान की जय, शबरी माता की जय जयकरो से मंदिर परिसर गूंज उठा। सभी श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को देव दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी। महा आरती के पश्चात् सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर के गर्भ गृह में जाकर श्री शिवरीनारायण भगवान जी की पूजा अर्चना किया सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

पं. हरीश तिवारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के दिन भगवान श्री विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना कर पाठ किया जाना चाहिए भगवान श्री विष्णु जी की पूजा अर्चना करने से भगवान का आशिर्वाद और कृपा मिलता है साथ ही धन संपदा और समृद्धि की भी प्राप्ति होती है।

श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर में श्रद्धालुओ के द्वारा श्री सत्यनारायण कथा, श्री मद भागवत महापुराण कथा का पाठ, चातुर्मास दीपदान उद्यापन, उपनयन संस्कार, मुंडन संस्कार, जाप, हवन के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!