Breaking News in Primes

युवक युवती परिचय सम्मेलन (तृतीय वर्ष)

0 274

युवक युवती परिचय सम्मेलन (तृतीय वर्ष)

 

जांजगीर-चांपा चर्चेस वेलफेयर सोसायटी की बैठक — गुरुवार 08 नवम्बर 2024 को होगा

 

जिस ने स्त्री ब्याह ली, उस ने उत्तम पदार्थ पाया, और यहोवा का अनुग्रह उस पर हुआ है। नीति. 18:22

 

जांजगीर-चांपा – जांजगीर-चांपा चर्चेस वेलफेयर सोसायटी की ओर से आवश्यक बैठक युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जो दिनांक 08.11.2024 दिन शुक्रवार को समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्थान – ई.सी.आई.चर्च भवन में जांजगीर नहर के पास आयोजित है। बैठक में मुख्य वक्ता पास्टर दिनेश प्रसाद आई.पी.सी.चांपा, अध्यक्ष रेव्ह. डेविड जोसफ, सचिव पास्टर काल्विन लाल, होस्ट पास्टर वीरेंद्र खूंटे उपस्थित रहेंगे, एवं रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर युवक युवतीयों का परिचय सम्मेलन कराया जाएगा जिसमें जांजगीर-चांपा चर्चेस वेलफेयर सोसायटी के सभी संगठन के वक्तागण एवं सदस्यों, और बुद्ध जीवियों व संगठन के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। बैठक में विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन की प्रारंभिक चर्चा व अन्य सामाजिक विषयों पर चर्चा की जाएगी, बैठक में खाने-पीने के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है। उक्त बातों की जानकारी जांजगीर-चांपा चर्चेस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रेव्ह. डेविड जोसफ के द्वारा मीडिया को दी गई।

 

जांजगीर-चांपा चर्चेस वेलफेयर सोसायटी के मुख्य वक्ता पास्टर दिनेश प्रसाद आई.पी. सी. चाम्पा

 

अध्यक्ष रेव्ह. डेविड जोसफ मो.नं. 9340529322

 

सचिव पास्टर कालविन लाल मो.नं. 9826636556

 

होस्ट पास्टर वीरेंद्र खूंटे मो.नं. 9349447578

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!