Breaking News in Primes

वेल्डिंग वर्क शॉप व्यवसाई संगठन ने की आवश्यक बैठक 

0 82

शिवरीनारायण

 

शिव कुमार शर्मा ब्लॉक के फोटो शिवरीनारायण

 

वेल्डिंग वर्क शॉप व्यवसाई संगठन ने की आवश्यक बैठक

संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी और सदस्यों ने एक राय से सबकी उन्नति की चर्चाएं की

 

शबरी नारायण धाम ,धर्म एवं आध्यात्म की नगरी जिसे व्यावसायिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है जहां वेल्डिंग वर्क शॉप व्यवसाई संगठन ने 5 नवंबर को सातवां बैठक लिया केरा मार्ग स्थित जगह में बैठक संपन्न हुवा संगठन के मुख्या अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि प्रत्येक माह की 5 तारीख को संस्थान बंद रखने की अपील की अध्यक्ष ने बताया कि यह संगठन जांजगीर चांपा जिला, सक्ती जिला ,सारंगढ़ बिलाईगढ़,बलौदाबाजार भाटापारा सहित चार जिलों में गठित है आगे भी यह संगठन विस्तृत रूप से पूरे राज्य में बनेगा संगठन का मुख्य उद्देश्य इस व्यवसाय से जुड़े सब लोगों की उत्तरोत्तर विकास हो और एक दूसरे सभी व्यवसाई का सहयोग करे ऐसा निवेदन किया

बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष अरविन्द यादव, केराक्षेत्र उपाध्यक्ष उत्तरा कुमार कैवर्त्य, पामगढ़ क्षेत्र उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप , गिधौरी क्षेत्र उपाध्यक्ष भरतलाल साहू ,नवागढ़ क्षेत्र उपाध्यक्ष चीकू गोड ,बिलाईगढ़ क्षेत्र उपाध्यक्ष राजेश साहू,सचिव सत्यनारायण साहू ,सहसचिव उत्तरा देवांगन, कोषाध्यक्ष समारु केवट,उप कोषाध्यक्ष नीलकंठ कश्यप,संरक्षक मनहरण यादव ,सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे …

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!