पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना के द्वारा जिला खरगोन मे दिशा लर्निंग सेंटर का किया वर्चुअल उद्घाटन*📚
पुलिस लाईन खरगोन
*पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना के द्वारा जिला खरगोन मे दिशा लर्निंग सेंटर का किया वर्चुअल उद्घाटन*📚
खरगोन जिले से अय्युब ख़ान
➡️ *आयोजन मे पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना रहे उपस्थित*
➡️ *पुलिस लाईन खरगोन मे स्थित है दिशा लर्निंग सेंटर, पुलिसकर्मियों के बच्चों को पढ़ने एवं लर्निंग एनवायरनमेंट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई कल्याणकारी योजना*
➡️ *पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना के द्वारा भी की गई सेंटर मे उपस्थित छात्रों से चर्चा, छात्रों ने साझा किए अपने विचार*
➡️ *सेंटर मे पंजीकृत कई छात्र कर रहे है प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी*
पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना के द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के लिए कई कल्याणकारी योजना राज्य स्तर पर चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के समस्त जिलों मे पुलिसकर्मियों के बच्चों एवं परिवारजनों के लिए पढ़ने एवं लर्निंग एनवायरनमेंट उपलब्ध करने के उद्देश्य से *“दिशा लर्निंग सेंटर”* स्थापित किए गए है ।
इसी क्रम मे आज दिनांक 06 नवंबर 2024 को पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना के द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल से वर्चुअली जुड़ कर इंदौर झोन के जिलों मे दिशा लर्निंग सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया है । इस लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिला खरगोन मे पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना उपस्थित रहे एवं भोपाल पुलिस मुख्यालय व अन्य जिलों से वर्चुअली जुड़े ।
पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन के लर्निंग सेंटर मे उपलब्ध सुविधाओ जैसे छात्रों के लिए डेस्क, किताबे, कंप्युटर, वाईफाई कानेक्टिविटी, वातानुकूल कक्ष आदि सुविधाओ पर प्रकाश डाला गया । जिसके पश्चयात पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना के द्वारा सेंटेर मे उपस्थित छात्रों से चर्चा की गई व किन-किन क्षेत्रों मे तैयारी की जा रही है, उसकी जानकारी ली गई ।
दिशा लर्निंग सेंटर खरगोन मे कुल 86 छात्र/छात्राएं पंजीकृत है जो नीट, पीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है जिसमे से कई छात्रों का चयन भी हुआ है । समय-समय पर सेंटेर मे मोटवैशनल स्पीकर, सब्जेक्ट एक्सपर्ट आदि के विज़िट भी कराए जाते है, जिससे छात्रों का मनोबल एवं पढ़ाई मे रुचि बनी रहती है । उक्त कार्यक्रम के दौरान डीएसपी एजेके वर्षा सोलंकी, टीआई एजेके श्री रामललन मिश्रा, सूबेदार मुकेश हायरी उपस्थित रहे ।