Breaking News in Primes

शहडोल को मिली हवाई सुविधा भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री का जताया आभार

0 124

शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट

 

शहडोल को मिली हवाई सुविधा भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री का जताया आभार

 

विंध्य क्षेत्र के लिये गेम चेंजर साबित होगी हवाई सेवा: कमल

 

शहडोल। जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट उद्घाटन करने वाले हैं। यह कार्यक्रम बनारस से वर्चुअली होगा और रीवा एयरपोर्ट परिसर में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित कई दिग्गज नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। रीवा एवं शहडोल संभाग को मिली हवाई सुविधा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संभागवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का आभार व्यक्त किया है। श्री सिंह ने कहा कि रविवार 20 अक्टूबर विंध्य क्षेत्र के लिये ऐतिहासिक होगा। इस दिन प्रधानमंत्री श्री मोदी रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। रीवा एयरपोर्ट पूरे विंध्य क्षेत्र के लिये गेम चेंजर साबित होगा, इससे रीवा अंचल में पर्यटन के साथ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।

श्री सिंह ने कहा कि हवाई सेवा प्रदेश के छोटे शहरों को देश के बाकी हिस्सों से जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। स्प्रिट एयर की इस पहल से उन यात्रियों को ख़ासा फायदा होगा, जो समय बचाना चाहते हैं और आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!