Breaking News in Primes

मझौली में 40 हजार रुपए लागत के कुपोषण युक्त रावण पुतले का हुआ दहन।

0 622

मझौली में 40 हजार रुपए लागत के कुपोषण युक्त रावण पुतले का हुआ दहन।

 

मझौली/सीधी

 

असत्य पर सत्य की विजय विजयादशमी (दशहरा) पर्व गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर परिषद मझौली के तत्वाधान में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मझौली कॉलेज ग्राउंड में भजन संध्या के साथ संपन्न हुआ जहां 40 हजार रुपए लागत के 30 फुटीय रावण पुतले का दहन

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी राजा मड़वास कुंवर अभ्युदय सिंह (राज भैया) के द्वारा किया गया।जो लगभग 40 सेकंड में ही फुर्फुरा कर जल गया।

बताते चले की नगर परिषद मझौली द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां पर जबलपुर से आई आर्केस्ट्रा मंडली के द्वारा भजन संध्या में मनमोहन देवी गीत ,गानों, की प्रस्तुति नित्य नाट्य के साथ दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे राजा मड़वास के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, खंड प्रशासन व नगर प्रशासन के विभागीय अधिकारीयों ,कर्मचारीयों के क्षेत्र के महिला पुरुष लोग भारी संख्या में शामिल रहे। प्रशासनिक व्यवस्था में एसडीम मझौली खुद विभागीय अधिकारीयों के साथ जुटे रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी मझौली पुलिस बल के साथ कार्यक्रम में अंत तक बने रहकर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने मे लगे रहे। डॉ राकेश तिवारी एम्बुलेंस व मेडिकल टीम के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां जगदंबे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रचलित कर व माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात लगभग 2 घंटे तक भजन गीतों की प्रस्तुति जबलपुर की आर्केस्ट्रा मंडली द्वारा दी गई। जहां उपस्थित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी व लोग भजन गीतों की ध्वनि में झूमते गुनगुनाते रहे। तत्पश्चात लगभग रात 11 बजे के करीब संपूर्ण कार्यक्रम में चर्चित कुपोषित युक्त आकृति में निर्मित कराए गए रावण पुतले का दहन राजा मड़वास कुंवर अभ्युदय सिंह राज भैया के द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!