Breaking News in Primes

बेहतर पुलिसिंग व ट्रैफिक पुलिस की जोड़ी ने महत्वपूर्ण तरीके से संभाली मेले की व्यवस्था।।*

0 95

जनपद हापुड़

*बेहतर पुलिसिंग व ट्रैफिक पुलिस की जोड़ी ने महत्वपूर्ण तरीके से संभाली मेले की व्यवस्था।।*

ट्रैफिक TSI पिलखुवा ट्रैफिक इंचार्ज कामेश सिंह और दीवान जी संजीव पवार की जोड़ी ने रामलीला मेले में जाने वाले हजारों लोगों की व्यवस्था को महत्वपूर्ण तरीके से संभाला कई दर्जन चालान किए।ट्रैफिक पुलिस की इस जोड़ी ने मेले में जाने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए।

तेज आवाज वाली बुलेट मोटरसाइकिल को सीज कर दिया इतना ही नहीं करीब 53 वाहनों के चालान किए गए यह वाहन वह थे जो मॉडिफाइड साइलेंसर, त तेज आवाज वाले होरन एक बाइक पर बिना हेलमेट के तीन लोग सवार, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन युज करने वाले नो पार्किंग में वाहन खड़े कर गायब हो जाने वाले सहित 53 वाहनों के चालान किए जबकि एक गाड़ी को सीज कर दिया गया करीब दो लाख रुपए का इन सभी वाहनों से संमन शुल्क वसूला जाएगा इस जोड़ी ने रामलीला दशहरा मेले में जाने वाले लोगों को राहत पहुंचाई जिसका क्षेत्र में लोगों ने धन्यवाद दिया।।
आपका अपना
पंडित मुरलीधर शर्मा पत्रकार
प्रदेश उपाध्यक्ष वॉइस ऑफ मीडिया
मोबाइल 9 5 5 7 9 9 9 5 5 4

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!