क्या चैकिंग के नाम पर, चेक पोस्ट पर चल रही अवैध वसूली ?
बैतूल जिलें में चेक पोस्ट बंद होने पर परिवहन विभाग का जैन कर रहा अवैध वसूली ?
प्राईम संदेश के पास जो फोटो वीडियो है उसमें सिर्फ एक गाड़ी का चलन कटा गया
कई दिनों से हाईवे रोड पर चल रही अवैध वसूली, क्या अब बैतूल कलेक्टर करेंगे बड़ी कार्यवाही ?
मनीष कुमार / 8109571743
भोपाल / बैतूल । बैतूल जिलें के सुसंधरा चेक पोस्ट के पास स्थित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट जो की प्रदेश सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था । जिस पर परिवहन विभाग में पदस्थ जैन अधिकारी के द्वारा नेशनल हाईवे पर बिना किसी पूर्व सूचना या बगैर कोई उच्च अधिकारियों के चैकिंग आदेश के बाद भी अलग अलग दिन ट्रक को रोक कर बेवजह चालान काटा जा रहा है, जिसमें सबसे मजे की बात तो यह है की चालान के लिए 10 से 15 हजार की डिमांड की जा रही है वही चालान की रसीद सिर्फ 2 हजार की दी जा रही है उसके बाद की कहानी तो अधिकारी ही बताएगा कि कैसे और क्यों जबकि चालान काटने का बहाना ट्रक पर लगे छोटे छोटे ऐंगल, नंबर प्लेट, ओवर बॉडी, जो की नियम अनुसार सही भी होने पर ट्रक को रोक कर अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है । जबकि इस विषय से शासन से आदेश है की चेक पोस्ट पर कोई अवैध वसूली नही करेगा, जिसके बाद भी परिवहन विभाग के अधिकारी नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले से कार्य कर रहे है ।
आपको बता दे की मध्यप्रदेश में बॉर्डर चेक पोस्ट पर वर्षो से चल रही अवैध वसूली परिवहन विभाग के द्वारा धड़ल्ले से की जा रही थी जिस पर प्रदेश और दिल्ली तक सेवा पहुंचने की बात की जाती रही थी , पूरे मध्यप्रदेश में विभाग की छवि खराब होने के कारण मुख्यमंत्री की अनुसंशा पर एक साथ पूरे राज्य के अंतराज्य चैकिंग पोस्ट को रातों रात बंद कर दिया गया, जिसके बाद से परिवहन विभाग के कुछ अधिकारी, कर्मचारी के द्वारा चेक पोस्ट के आसपास अवैध रूप से वसूली की जा रही है, जिसकी जानकारी बैतूल जिला परिवहन अधिकारी को भी नही है । प्राईम संदेश के पास बहुत से अलग अलग दिन के फोटो वीडियो है उनमें जो गाड़ियों को रोका गया था और चालान के लिए बोला गया था उनमें से सिर्फ कुछ गाड़ी के ही चालन काटे गए है । जबकि बाकी के साथ क्या हुआ यह तो जैन अधिकारी ही बताएंगे की क्या किया गया उनके साथ, क्योंकि ट्रक ड्राईवर के द्वारा वीडियो वीडियो में साफ साफ बताया गया की बड़ी राशि की डिमांड की गई जिस पर कुछ ट्रक मालिक को नागपुर से आकर यह पर अधिकारी से इंट्री की बात करनी पढ़ी ।
क्या कहना है ।
कॉल किया गया था मीटिंग में होने की बात कही गई ।
डी. पी गुप्ता परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश
आपके द्वारा जानकारी मिली है इसकी जांच करवाते है ।
कॉल किया गया था उठाया नही गया ।
नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी जिला कलेक्टर बैतूल