Primes TV
Breaking News in Hindi

इन कोर्स को करने के बाद आप हो सकते है मालामाल!

0 10

ज्यादातर ये देखा जाता है कि 12वीं करने के बाद छात्रों को अपने लिए एक अच्छे करियर का चुनाव करने में थोड़ी परेशानी होती है। उनके लिए कौन सा फील्ड या कोर्स अच्छा रहेगा वे ये समझ नहीं पाते है। यहाँ हम बात करेंगे कौन से कोर्स आपको न सिर्फ करियर के बेहतरीन अवसर देते हैं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा कमाई करने लायक भी बनाते हैं। ये हैं क्लास 12 के बाद के हाई पेइंग कोर्सेस।

अच्छी सैलरी की बात हो और इंजीनियरिंग कैसे पीछे रह सकता है। 12वीं के बाद 4 साल का बी.टेक करके आप अपने लिए सुनहरे भविष्य का दरवाजा खोल सकते हैं। सामान्य कॉलेज से इंजीनियरिंग करके भी आप करियर की ऊंचाइयां छू सकते हैं। मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एयरोनॉटिकल या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करके आप मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब से लेकर आप अपना भी स्टार्टटप कर सकते हैं। एक्सपीरियंस के बाद विदेश भी जा सकते हैं। जहां आपको हर महीने लाखों का सैलरी पैकेज मिल जायेगा।
 
मेडिकल कोर्सेज हों या कोई और हेल्थ केयर कोर्स, ये, सम्भावनाओ के द्वार खोल देता है। एमबीबीएस ही एकमात्र विकल्प नहीं है। फार्मासिस्ट से लेकर रिसर्चर तक, अस्पताल से लेकर दवा कंपनियों तक..

एम्स समेत कुछ बेहतरीन संस्थान है जो आपकी इस यात्रा में सहायता करेंगे अपनी एबिलिटी के अनुसार टॉप मेडिकल कोर्स के ऑप्शन चुन सकते हैं। सरकारी हो या प्राइवेट, हेल्थ सेक्टर आपको मालामाल करने की क्षमता रखता है। समय के साथ इसकी डिमांड बढ़ती ही रहेगी।

डेटा साइंस में कुशल पेशेवरों की मांग में वृद्धि होने के साथ, इन क्षेत्रों में बी.एससी. की योग्यता लाभदायक करियर अवसर प्रदान कर सकती है। इन पाठ्यक्रमों में मशीन लर्निंग, डेटा विश्लेषण, सांख्यिकी, और पायथन जैसी प्रोग्रामिंग भाषाएं शामिल होती हैं। स्नातकों को आईटी, वित्त, स्वास्थ्य देखभाल, और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं,

क्रिएटिविटी में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए, डिजाइन या फाइन आर्ट्स में डिग्री प्राप्त करना एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। बी.डिज़ाइन कोर्स, फैशन डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, और एनिमेशन जैसे क्षेत्रों में अनेक कोर्सेज मौजूद है दूसरी ओर, बीएफए पाठ्यक्रम पेंटिंग, स्कल्प्चर, फोटोग्राफी, और मल्टीमीडिया आर्ट्स जैसे फाइन आर्ट्स विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। स्नातकों को विज्ञापन एजेंसियों, डिजाइन स्टूडियोज़, फैशन हाउसेज, और मीडिया संगठनों में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। इसके अलावा भी आप अपनी रूचि के मुताबिक कोर्सेज का चयन कर सकते है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!