*महापुरूषों के गुणगान के लिए त्रिदिवसीय विशाल आयोजन*
इंदौरl ( प्रदीप जैन ) श्री स्थानकवासी जैन संघ, क्लर्क कॉलोनी, इंदौर* के तत्वावधान में एवम् शासन दीप्ति महासती श्री मणिप्रभाजी म.सा.आदि ठाणा – 5 के सानिध्य में जिन शासन गौरव, प्रज्ञा निधि, विश्व वल्लभ, आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी म.सा. के 66 वें जन्मदिवस पर एवम् साधु श्रेष्ठ श्री पारसमुनिजी म.सा. एवम् मुनि श्रेष्ठ श्री प्रेममुनिजी म.सा.के 59 वें दीक्षा महोत्सव के पावन प्रसंग पर तीन दिवसीय गुरु महोत्सव का विशाल आयोजन जैन स्थानक, क्लर्क कॉलोनी, इंदौर में किया गया है !! जिसमे दिनांक पांच अक्टूबर को विजय प्रश्न मंच, छ अक्टूबर को बतिस आगम का स्वाध्याय विभिन्न श्रावक एवम् श्राविकाओं द्वारा, सामुहिक दया एवम् विशाल एकासने का आयोजन, सात अक्टूबर को गुरु गुण गान, धार्मिक केबीसी रिजल्ट एवम राशन दानम का आयोजन रखा गया है !! संघ के अध्यक्ष आशीष बिराणी, महामंत्री अभिषेक नाहर, उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोहरसिंह चौधरी, मंत्री धीरज बिराणी, सहमंत्री संदीपप पोखरना, प्रचार मंत्री संदीप बाबेल एवम् समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निवेदन किया है !! उक्त जानकारी क्लर्क कॉलोनी संघ के महामंत्री अभिषेक नाहर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी !!