बड़ावदा नवरात्री त्योहार के चलते नगर के पुलिस थाना में थाना प्रभारी तूर सिंह डाबर व नायब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी की उपस्थिति में एक बैठक आहूत हुई।डाबर ने बताया कि नवरात्री व दशहरा त्योहार शासन के निर्देशानुसार करे।नगर के आधा दर्जन स्थानों पर घट स्थापना की जाएगी। डी जे साउंड पर कोई भी फिल्मी व अश्लील गीतो पर भजन न हो सभी पंडालों पर सी सी टी वी केमरे लगवाने की योजना भी जनसहयोग से लेकर लगाए जाएगै।अंतिम दिवस मूर्ति विसर्जन के लिए भी पुलिस प्रशासन व नगर परिषद के माध्यम से मलेनी नदी पर विसर्जन किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार व गरबा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।थाना प्रभारी तूर सिंह के कार्यकाल में पहली बैठक आयोजन हुई जिसमें सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।
दशहरा पर भी आयोजन समिति से आयोजन के दौरान व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन को सहयोग देने के निर्देश दिए।
गरबा प्रांगण में वीडियो ग्राफी व फोटो पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।इसके लिए समिति को ध्यान रखना होगा की कोई आसामाजिक तत्व वीडियो ग्राफी न कर सके इसके लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने के लिए समिति को जवाबदारी दी गई।आने वाले सभी त्योहार शांति से सम्पन्न हो इसके लिए नगर की जनता ने आश्वस्त किया।
डॉक्टर प्रदीप बाफना की रिपोर्ट बड़ावदा से।