हेडलाइन
सर्फ के काटने से हुई ग्रामीण की मौत कोरिया छत्तीसगढ़
दैनिक प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़ अजीमुदिन अंसारी
कोरिया जिले के बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम रनई मे सर्प के काटने से हुई ग्रामीण की मौत मिली जानकारी के अनुसार रनई निवासी राहुल पिता सत्य प्रकाश (लोलो,) उम्र 25 वर्ष जाति ठकुरिया रनई से अपने ससुराल अनूपपुर परसा पारा गया था कि अपने ससुराल में डेढ़ 2 सप्ताह से रह रहा था कि वह सुबह 7:बजे दातुन तोड़ने के लिए घर के पिछे खेत के पास गया था अचानक उसे एक जहरीले डंडा करैईत नामक सर्प ने काट लिया उसने खेत से आकर तत्काल अपने घर में बताया कि मुझे सर्प ने काट लिया है वह बोलते हुए ही जमीन पर गिर पड़ा और अचानक बेहोश हो गया घर के लोग झाड़ फूंक करा कर तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में बेहोशी के ही हालात में ले गए ।जहां इलाज के दौरान आधे घंटे में उसका मौत हो गया अनूपपुर अस्पताल में पीएम होने के बाद उसके परिवार वालों ने कोरिया रनई लाकर अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया है। और आज उसका अंतिम संस्कार रनई में किया गया दैनिक प्राईम संदेश के लिए सरगुजा संभाग से अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट