जनसुनवाई में एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्या, निराकरण के लिए निर्देश।
रामेश्वर द्विवेदी सीधी/मझौली
जिले के मझौली उपखंड में आज 27 अगस्त दिन मंगलवार को जनपद पंचायत के प्रज्ञा भवन में आयोजित जनसुनवाई में मझौली एसडीएम आर पी त्रिपाठी द्वारा दूर दराज से पहुंचे लोगों की फरियाद सुनते हुए संबंधित विभाग को आवेदन पत्र उपलब्ध कराते हुए अधिकारियों को निष्पक्षता के साथ निराकरण के निर्देश दिए हैं। अधिकांश समस्याओ से मौखिक रूप से पत्रकारों एवं लोगों द्वारा अवगत कराया गया इसके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को फोन पर संपर्क बात कर समस्या से निजात दिलाने का निर्देश दिए हैं। मझौली श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष द्वारा स्कूली बच्चों के आने-जाने में बाजार के जाम व बाईपास रोड के कीचड़ की समस्या तथा दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, कवरेज में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया जिसके लिए एसडीएम मझौली द्वारा संबंधित अधिकारियों को समस्या से निजात दिलाए जाने को निर्देशित करते हुए कहा गया कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार के लिए मैं स्वयं भ्रमण कर निरीक्षण करूंगा, आप लोग भी निर्भीकता पूर्वक नियमों को दृष्टतगत रखते हुए स्थितियों से अवगत कराते रहें। लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों को किसी भी हालत में वार्ता नहीं जाएगा। वही जनसुनवाई में अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों को फोन पर हिदायत दी गई है कि अगले आयोजित जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे अन्यथा की स्थिति में दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।