MP में जन्माष्टमी पर नहीं रहेगी स्कूलों की छुट्टी, सरकार ने जारी किए निर्देश
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार जन्माष्टमी पर स्कूलों में छुट्टी नहीं रहेगी। जन्माष्टमी मनाये जाने के लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए। हर साल की तरह इस बार जन्माष्टमी पर प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में जन्माष्टमी पर छुट्टी नहीं रहेगी।इस बाद मप्र में 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों व शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलेगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने आदेश जारी किए हैं।जारी आदेश में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को निर्देशित किया गया है कि जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी नहीं रहेगी, बल्कि त्योहार को समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा।
इसके लिए स्कूलों में निर्देशित किया गया है कि भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग और जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में व्याख्यान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं।साथ ही जन्माष्टमी के अवसर पर सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में भारतीय विशिष्ट परंपराओं व योग आदि पर व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। सभी स्कूलों में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।.