Breaking News in Primes

चिचोली सोसायटी चुनाव में मुकेश मालवीय अध्यक्ष एवं शंकर चड़ोकार व श्रीराम उपाध्यक्ष निर्वाचित

0 70

*चिचोली सोसायटी चुनाव में मुकेश मालवीय अध्यक्ष एवं शंकर चड़ोकार व श्रीराम उपाध्यक्ष निर्वाचित*

 

*भाजपा समर्थित पेनल ने एक तरफा जीत दर्ज की*

 

*चिचोली*:-उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश की एक मात्र बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चिचोली में संचालक मंडल के 11 सदस्यों के लिए हुये चुनाव में भाजपा समर्थित संचालक पद के 10 उम्मीदवारों ने एक तरफा जीत दर्ज कर,सहकारी समिति चिचोली में अपना बोर्ड बनाने में सफलता हासिल की हैं। बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चिचोली में बहुत हीं कम समय में संचालक मंडल गठित करने हेतु सम्पन्न हुए चुनाव में अनारक्षित वर्ग के 8 संचालक पदों के विरूद्ध 29 प्रत्याशी इसी प्रकार से अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक संचालक पद के विरुद्ध 6 प्रत्याशी तथा अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित दो पदों के विरूद्ध 6 महिला प्रत्याशी यैसे कुल 11 संचालक सदस्यों के पदों के विरूद्ध 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थें।शनिवार 27 जुलाई को चुनाव पश्चात शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक चली मतगणना फिर मतगणना पर रोक और फिर इसके अगले दिन पुनः बुधवार 31 जुलाई को मतगणना से निकले परिणामों से निर्वाचित हुए 11 संचालक मंडल के सदस्यों की उपस्थिति एवं रिटर्निंग अधिकारी आर वडयालकर की मौजूदगी में सोमवार 5 अगस्त कों दोपहर 12 बजे से आयोजित पहले सम्मेलन में संचालक मंडल के सदस्यों की सर्वानुमति से अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं अन्य सहकारी संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के लिए चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न की जाकर निर्वाचित प्रतिनिधियों की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी आर वडयालकर द्वारा की गई।

 

*मुकेश मालवीय अध्यक्ष एवं शंकरराव चड़ोकार व श्रीराम यादव उपाध्यक्ष निर्वाचित*

 

बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चिचोली में सोमवार 5 अगस्त कों संपन्न हुए अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के सर्व सम्मति से हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुकेश पिता मुंशीलाल मालवीय,उपाध्यक्ष पद पर शंकरराव पिता थल्लूजी चड़ोकार एवं श्रीराम पिता राजाराम यादव निर्वाचित हुये। वहीं विभिन्न संस्थाओं में भेजे गए प्रतिनिधियों में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैतूल के लिए बाली उर्फ आशुतोष पिता संतोष मालवीय,जिला सहकारी संघ मर्यादित बैतूल के लिए श्रीमती शिवकली पति स्वरूपचंद मोंटू यादव,गोंडवाना प्राथमिक विपणन सहकारी समिति मर्यादित चिचोली के लिए संजय पिता हंसराज आवलेकर एवं इफको नई दिल्ली के लिए पप्पू पिता मानसिंग उइके का सर्व सम्मति से निर्वाचन हुआ जिसकी घोषणा रिटर्निंग अधिकारी आर वडयालकर द्वारा की गई।

 

*अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्विरोध निर्वाचन पर भाजपाईयों में हर्ष,दी बधाईयां*

 

बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चिचोली में सोमवार 5 अगस्त को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के लिए हुये निर्वाचन में सभी भाजपा संचालकों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपाईयों में खुशी की लहर दौड़ गई सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर,निर्वाचित पदाधिकारियों कों फूल माला पहनाकर जीत का जश्न मनाया था।अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिलसिंह कुशवाह,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष मालवीय,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव,नगर मंडल अध्यक्ष नीतेश आवलेकर,नगर मंडल महामंत्री अमनसिंह कुशवाह,भाजयुमो जिला महामंत्री संतोष टेकाम,पार्षद रामस्वरूप मोटु यादव,रितेश मालवीय,पुनीत राठौर,शिव यादव,नाना राठौर,परस यादव, भाजयुमो जिला मंत्री अमन आवलेकर के अलावा बढ़ी संख्या में भाजपाइयों के साथ बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चिचोली के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की उपस्थिति रहीं थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!