Breaking News in Primes

डा. महंत ने की डा. रमन को तारीफ़

0 117

छत्तीसगढ़ विधानसभा के 5 दिन के समापन सत्र के दिन डा.चरणदास महंत ने डा. रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष की जमकर तारीफ़ की।
डा. महंत ने रमन सिंह को एक सफल अध्यक्ष बताते हुए कहा कि उन्होंने अभी कम समय में ही अध्यक्ष की भूमिका बखूबी निभाई है। जिसके कारण गांधी जी के पास नहीं जाना पड़ा l उपलब्धि के बारे में  महंत ने कहा कि 5 दिन के मानसून सत्र में 4 स्थगन प्रस्ताव लाए और उन पर सार्थक चर्चा भी हुई ।

सभी मंत्रियों का व्यवहार विपक्ष के साथ बढ़िया रहा । मानसून सत्र के समापन पर भावुक होकर महंत ने कहा कि ये सत्र का समापन जो हो रहा है तो सच मानो ये अच्छा नहीं लगा रहा। इस बार विधानसभा के वातावरण में सौहद्र और आपसी मेलमिलाप यानी सभी कुछ बढ़िया देखने को मिला इसका  पूरा श्रेय रमन सिंह को जाता है । महंत के कहा कि मेरे बाद कोई दूसरा अच्छा विधानसभा अध्यक्ष तो वह रमन सिंह जी ही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!