पहली बरसात नहीं झेल पाई करोड़ों की बनी पुल।आवागवन हो रहि प्राभावित।
ग्रामीण जनों ने समस्या से निजात दिलाने मीडिया से लगाई गुहार।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
मामला सीधी जिले के आदिवासी बहुमूल क्षेत्र कुसमी विधानसभा धौहनी के डेवा बिटखुरी के पहुंच मार्ग में प्रवाहित कोडार नदी का बताया जा रहा है।ग्रामीणों द्वारा फोटो वायरल करते हुए बताया गया कि कुछ लोगों की इस नदी में बह जाने से मृत्यु हो गई थी तब क्षेत्रीय विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के अथक प्रयास से करोड़ों रुपए लागत से यह पुल 1 वर्ष पूर्व बनवाई गई थी। जो भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई है। ग्रामीण जनों का आवा जाही बंद हो गया है।
लोगों द्वारा जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण विगत वर्ष 1 करोड़ 3 लाख की लागत से करवाया गया था पिछले वर्ष बारिश न होने के कारण किसी तरह की क्षति नहीं हुई थी इस वर्ष पहले ही बरसात में कम पानी के बहाव को भी नहीं झेल पाई।हला कि वायरल किए गए फोटो में पुल जैसा नहीं लग रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे रपटा हो। किस विभाग से कितने लागत से बनवाया गया है इसका भी कोई वास्तविक जानकारी नहीं मिल सकी है मामला आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र कुसमी के कोडार नदी में बनी पुल का बताया जा रहा है। जिसकी पुष्टि प्राइम टीवी वेब पोर्टल नहीं करता। अगले अंक में कवरेज कर जानकारी एकत्रित करते हुए वास्तविक रूप से खबर प्रकाशन किया जाएगा।