▪️लोकेशन बड़नगर
▪️रिपोर्टर प्रकाश राणावत
आतंक का पर्याय बन चुका है सतनारायण पाटीदार आदतन गुंडा बदमाश अनुसूचित जाति के सरपंच लक्ष्मी नारायण को नहीं करने दे रहा कार्य पंचायत में आकर दे रहा धमकी सरपंच की कुर्सी पर दादागिरी के साथ बैठ रहा प्रताड़ित सरपंच ने की उच्च अधिकारियों को शिकायत
बड़नगर तहसील के ग्राम खरसोद खुर्द में वर्तमान में अनुसूचित जाति के सरपंच लक्ष्मी नारायण पिता धन्नालाल जाति बलाई के द्वारा इंगोरिया थाना एसपी कार्यालय से लेकर उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत की है जनपद पंचायत में भी इसकी शिकायत की गई है कि आदतन इंगोरिया थाने का हिस्ट्रीशीटर गुंडा सतनारायण पाटीदार जो जिला बदर भी हो चुका है आए दिन उन्हें डरता धमकता और पैसे की मांग करता है पंचायत में आकर शासकीय कार्य में बाधा डालता है और सरपंच की कुर्सी पर बैठ जाता है जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है ऐसे में सरपंच लक्ष्मी नारायण का कहना है कि मैं एसटी एससी का सरपंच हूं इसलिए मुझे डराया धमकाया जा रहा है गाली गलौज की जा रही है और मुझे पैसे की मांग की जा रही है सतनारायण पाटीदार की दादागिरी पंचायत के विकास कार्य में भी रुकावट आ रही है पीड़ित सरपंच लक्ष्मी नारायण का कहना है कि पंचायत के आधी राशि निकाल कर देने की बात भी आरोपी सतनारायण पाटीदार द्वारा की गई है पूर्व में भी शासकीय कार्य में बाधा पहुंच चुका है सतनारायण पाटीदार जिसकी रिपोर्ट इंगोरिया थाने में दर्ज गुंडागर्दी सहित कई अपराध इस पर दर्ज है और पुलिस पर पूर्व में गिरफ्तारी करने गई पुलिस मिर्ची झोंक चुका है आरोपी बड़नगर के पूर्व तहसीलदार सुरेश नागर के साथ भी अभद्रता कर चुका है जिसकी शिकायत बड़नगर थाने में दर्ज है अब देखना यह होगा कि इस पर शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी व जनप्रतिनिधि क्या कार्रवाई करते हैं क्या एक दलित सरपंच अपनी पंचायत में विकास कार्य नहीं कर पाएगा न्याय की गुहार लगाते इस सरपंच की कौन सुनता है या देखने वाली बात होगी फिलहाल देखना या होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है जिस व्यक्ति का पंचायत से कोई लेना-देना नहीं है आखिर उसे व्यक्ति का पंचायत में सरपंच की कुर्सी पर बैठना कहां तक उचित है जिसके सीसीटीवी भी सामने आए हैं