Breaking News : मध्यप्रदेश की महिला का सरकार से अपील का वीडियो वायरल,
देखिए वायरल वीडियो, Video News
खूबसूरत महिला को संसद और विधायक भी नही दिला पाए न्याय, सड़क बनाने की कर रही अपील
Sidhi News : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (N
arnedra Modi) से अपील करती हुई सुनाई दे रही है. महिला पीएम मोदी से उसके इलाके में सड़क बनाने की मांग कर रही है।
सीधी की इस महिला ने वीडियो में सड़क की बदहाल स्थिति भी दिखाई है. महिला का कहना है कि उनके राज्य मध्य प्रदेश से 29 सांसद बीजेपी के जीते हैं तो अब यहां की सड़क बननी चाहिए. महिला ने वीडियो जारी कर कहा, ”मोदी जी हमारे यहां की सड़क बनवा दें. बीजेपी ने 29 की 29 सीटें जीती हैं. मध्य प्रदेश के लोगों ने जिताया है. ये रोड देखें, कबाड़ है. हमारे यहां के लोग सांसद, विधायक और कलेक्टर तक से मिले लेकिन कोई नहीं सुनता, कोई अर्जी नहीं सुनता है.”
महिला ने कहा, ”मैं वीडियो दिखाती हू्ं. लोगों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. देख लीजिए इसकी कैसी हालत है. हमारे गांव का नाम खड्डी खुर्द है जो सीधी जिला में है. यह जंगल है तो क्या हुआ सड़क तो चाहिए. कितनी गाड़ियां पलटती हैं. बरसात में तो और हालत खराब हो जाती है. हमारी सरकार से अपील है. यह अपील मोदी जी तक जानी चाहिए.”