Breaking News in Primes

सिंधी बस्ती की शराब दुकान में अवैध अहाते का हो रहा संचालन, अहाते में बैठ लोग छलका रहे जाम

0 359

*सिंधी बस्ती की शराब दुकान में अवैध अहाते का हो रहा संचालन, अहाते में बैठ लोग छलका रहे जाम*,

अवैध अहाते का संचालन करने वाले और बैठकर पीने वालों पर करेगें सख्त कार्यवाई :- जिला आबकारी अधिकारी

*अंबाडा में भी धूम से चल रहा अहाता आबकारी अधिकारी के हिदायत के बाद भी नहीं किया बंद*

 

*दैनिक प्राईम संदेश मोहम्मद इकबाल*

बुरहानपुर। शहर में पुलिस जहां छोटी, बड़ी कार्रवाई कर सुर्खियों में रहती हैं वहीं पुलिस और आबकारी विभाग को शहर में खुलेआम चल रहे अवैध अहाते का संचालन और लोगो द्वारा खुले में शराब पीना नज़र नहीं आ रहा हैं चप्पे-चप्पे पर नजर रखने वाली पुलिस को भी अवैध कारोबार की शायद खबर ही नहीं है या यूं कहें कि जानबूझकर अधिकारी अंजान बने बैठे हैं हम बात कर रहे हैं शहर की सिंधी बस्ती स्थित देसी विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान के अंदर अवैध रूप से संचालित हो रहें अहाते की बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार के नए शराब नीति व आदेश अनुसार शराब दुकान में शराब बैठाकर नहीं पीला सकतें हैं शराब ठेकेदार दुकान के अंदर अवैध अहाता खोलकर शराबियों को बैठाकर शराब पिलवा रहा है बता दे कि इस दुकान का लायसेंसी ठेकेदार नियम विरुद्ध शराब की दुकान और अहाते का संचालन कर सरकार के बनाए नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है अवैध अहाता खुलने को लेकर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज सेवी उमेश जंगाले ने यहां जाकर पड़ताल की तो पाया कि यहां अवैध अहाते का दुकान के अंदर संचालन किया जा रहा है और लोग अंदर बैठकर शराब पी रहे हैं कई लोग तो रोड तक आकार खुलेआम शराब पी कर नशे में धुत्त शराब दुकान की दहलीज पर ही घंटो पड़े मिल रहे हैं जिससे आमजन सहित पड़ोसी दुकानदार उनके पास आने वाले ग्राहको को परेशान होना पड़ रहा हैं उमेश जंगाले ने बताया कि सिंधी बस्ती स्तिथ शराब दुकान के अवैध अहाते को तत्कात बंद कराने और शराब कारोबारी, ठेकेदार पर कार्यवाई करने को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और आबकारी अधिकारी को पत्र सौंप कर कार्यवाई की मांग की गई है उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कम्पोजिट शराब की दुकानों के अंदर व आसपास अहाते हटाने के आदेश आबकारी विभाग को जारी किए गए हैं इसके बावजूद शराब विक्रेता शराब दुकान के अंदर अवैध अहाते का संचालन कर शासन के आदेशों नियमों का खुलेआम उल्लघंन कर रहा हैं शासन के नए आदेश में शराब की दुकान के आसपास कोई शराब पीते हुए पाया जाता है तो उस व्यक्ती के साथ-साथ संबधित लाइसेंस प्राप्त शराब विक्रेता (ठेकेदार) के खिलाफ भी कार्रवाई करने के नियम है जबकि यहां तो अवैध अहाता संचालित किया जा रहा हैं बता दें कि शासन द्वारा बनाए किसी भी नियम का शराब माफिया पालन नहीं कर रहे हैं सूत्र बताते हैं कि इसी दुकान को खोलने और बैठाकर शराब पिलाने का पूर्व में जमकर विरोध हुआ था जिसके बाद शराब विक्रेता ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को उक्त दुकान में शराब बैठाकर नहीं पिलाने की बात कही थी लेकीन कुछ ही दिन बीतने के बाद शराब माफिया यह बात भूल गया कि उन्होंने आबकारी विभाग को अहाते से संबंधित कुछ बात कहीं थी और फिर से अहाता शुरू कर दिया इस मामले को लेकर गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि जिले में कोई भी अवैध गतिविधि, गलत कार्य संचालित नहीं होने देंगे जल्द ही कार्यवाई की जाएंगी। वहीं आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ द्वारा भी कहा गया कि अवैध अहाता संचालक सहित जो भी शराब पीता मिलता है उन पर भी कार्यवाई की जाएंगी। अवैध अहाते की पड़ताल के दौरान खास बात यह रही की उमेश जंगाले द्वारा शराब दुकानदार से पूछा गया कि ठेका किसका है, तो उनके द्वारा बताया गया कि ठेका रुपिंदर किर का है, वही जब उमेश जंगाले ने रूपिंदर किर को फोन लगाकर पुछा की उक्त ठेका किनका है, तो रूपिंदर किर ने भी ठेका स्वयं का होना बताया, जबकि ठेका अजिंदर सिंह बेदी के नाम से है ना कि रुपिंदर किर के नाम से हैं। फिर रूपिंदर किर द्वारा स्वयं का ठेका होना क्यों बताया गया यह समझ से परे है। इस दौरान अनिल महाजन, प्रीतम महाजन, संदीप भालसिंह, तौकीर आलम, भगवानदास शाह मौजूद रहे।

*अंबाडा में भी धूम से चल रहा अहाता*

बात करे नेपानगर तहसील के ग्राम अम्बाडा कि तो हमारे द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद जिला आबकारी अधिकारी ने अहाता बंद करने कि हिदायत दि थी मगर दौलत के नशे में चुर मगरूर शराब ठेकेदार ने आबकारी अधिकारी के आदेश का भी पालन नहीं किया और शराब दुकान में बैठ शराबी शराब पी रहे है बस स्टेंड के सामने ग्राम के मुख्य मार्ग पर संचालित हो रही शराब कि दुकान में बैठ शराबी फब्कियाँ कसते नज़र आ रहे है इसी शराब दुकान के सामने से ही महिलाए आना जाना करती है और स्कुल के बच्चे भी इसी शराब दुकान के सामने से ही आना जाना करते है और जिन्हें बस से सफ़र करना है वह मुसदिर भी इसी शराब दुकान के सामने ही बैठ बस का इंतज़ार करते है शराबी यहाँ अहाते में बैठ यही शराब कि दुकान के सामने हुडदंग करते नज़र आते है और शराबी शराब के नशे में मोटर साईकिल से मुख्य मार्ग पर फर्राटे से निकलते भी नज़र आ रहे है समय रहते शराब दुकान का अहाता नहीं बंद कराया गया तो भविष्य में यहाँ कभी बड़ी घटना भी घट सकती है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!