Breaking News in Primes

ग्राम बतरा में अवैध रूप से रखे 56 नग साल चिरान किया गया जब्त

0 210

लोकेशन

सुरजपुर छत्तीसगढ़

शत्रुघन तिवारी

 

ग्राम बतरा में अवैध रूप से रखे 56 नग साल चिरान किया गया जब्त

 

सूरजपुर/07 जून 2024/ मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वनवृत्त के निर्देशानुसार वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शान, उपवनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के नेतृत्व एवं वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर, परिक्षेत्र सहायक सूरजपुर एवं कसकेला के कर्मचारियों की उपस्थिति में तलाशी वारंट के माध्यम से ग्राम बतरा निवासी सेवक राम राजवाड़े पिता स्वर्गीय जुगेश्वर राजवाड़े के घर से अवैध रूप से रखे 56 नग साल चिरान 0.866 घनमीटर की जप्ती की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25000 रूपये है। जप्ती कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!