केंद्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते 1 लाख से अधिक मतों से विजयी घोषित………………
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा क्षेत्र में मनाया जश्न…………………
फग्गनसिंह कुलस्ते ने केंद्रीय प्रदेश नेतृत्व एवं लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति जताया आभार………………
मण्डलाः- मण्डला लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते 7वीं बार लोकसभा क्षेत्र से प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल की कांग्रेस के प्रत्याशी 1 लाख से अधिक मतों से श्री कुलस्ते ने जीत हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। श्री कुलस्ते के विजय घोषित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जश्न मनाया आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा गृहमंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी.शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा का मार्गदर्शन व आर्शीवाद तथा लोकसभा संचालन समिति, लोकसभा क्षेत्र के विधायकगण, पूर्वविधायकगण, मण्डला डिण्डोरी, सिवनी, नरसिहंपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष, भाजपा समर्थित सभी जनप्रतिनिधि, लोकसभा के समस्त मण्डल अध्यक्षों की मेहनत और प्रयासों के कारण लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत का परचम फहराया है। श्री कुलस्ते ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में विकास का क्रम जारी रहेगा। जनभावनाओं के अनुरूप निरंतर भारतीय जनता पार्टी सरकार संकल्प के साथ कार्य करेगी उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा क्षेत्र में जनसेवक के रूप में पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य करूंगा। लोकसभा क्षेत्र की जनता के द्वारा मुझे जो आर्शीवाद मिला है उसके लिए सेवा भाव के साथ क्षेत्र में मेरी निरंतरता हमेशा बनी रहेगी।
कुलस्ते की जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
मतगणना स्थल में श्री कुलस्ते के विजय घोषित होने पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए एवं विजय जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर जगह-जगह स्थानीय नागरिकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। विजय जुलूस मतगणना स्थल से प्रारंभ होकर राजीव कॉलोनी, शंकर नगर होते हुए सिविल लाईन, स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचा यहां बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस की अगवानी कर स्वागत किया। विजय जुलूस में मण्डला विधायक केबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष मण्डला श्री भीष्म द्विवेदी, जिलाध्यक्ष डिण्डोरी श्री अवधराज बिलैया, जिलाध्यक्ष सिवनी श्री आलोक दुबे, विधायक गोटेगांव श्री महेंद्र नागेश, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, जिला पंचायत अध्यक्ष डिण्डोरी श्री रूद्रेश परस्ते, पूर्व विधायक श्री देवसिह सैयाम,नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, नगरपरिषद अध्यक्ष मीना हरदहा, जनपद अध्यक्ष ओमवती उइके, लोकसभा संचालन समिति प्रफुल्ल मिश्रा, पंकज तेकाम, मुकेश बघेल, जिला पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यगण, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधिगण शामिल रहे।
राजेंद्र श्रीवास
प्राइम टीवी न्यूज मंडला ।