शहडोल से गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट
कमिश्नर एवं एडीजीपी ने मीडिया सेंटर व पुलिस कक्ष का किया निरीक्षण, पत्रकारों से की चर्चा
कमिश्नर एवं एडीजीपी ने मतगणना परिसर में बेहतर व्यवस्था पर की सराहना
शहडोल 4 जून 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद एवं एडीजीपी श्री डीसी सागर ने लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत संभागीय मुख्यालय शहडोल की शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भी बनाए गए मतगणना परिसर के मीडिया सेंटर एवं पुलिस कक्ष का निरीक्षण किया। मीडिया सेंटर का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने पत्रकारों से चर्चा की तथा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर पत्रकारों ने बताया की मतगणना परिसर के मीडिया सेंटर में बेहतर सुविधा प्रदान की गई है।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मतगणना परिसर के अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, सुविधाएं बेहतर होने पर सराहना की।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियो एक्का, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।