बाल संस्था के तत्वाधान में लौह नगरी किरंदुल में संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
PRIMES TV NEWS किरंदुल
किरंदुल: लौह नगरी किरंदुल में बाल संस्था किरंदुल द्वारा संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जो की 2 जून से 5 जून तक चलेगा। 4 दिवसीय इस टूर्नामेंट में संभाग के 24 टीमों हिस्सा ले रही है। लिग कम नॉकआउट पद्धति पर होने वाले इस प्रतियोगिता को दो चरणों मे बांटा गया है। जिसमे संभाग की 16 शहरी टीम व ग्रामीण क्षेत्रों की 8 टीम हिस्सा ले रही है। दोनो चरणों के विजेता टीम को पृथक पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन एनएमडीसी परियोजना किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाईक के कर कमलों से किया गया। अन्य अतिथियों में संयुक्त खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष देवरायलु, सचिव राजेश संधू, बी के माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) इंटक के शैलेश रथ, देवनारायण उपस्थित थे। वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी सुनील ठाकुर ने बताया कि बाल संस्था द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बस्तर संभाग के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करना एवं उनके बीच प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोज कर उन्हें अवसर प्रदान करना है। जिसके लिए एनएमडीसी परियोजना किरंदुल, नगर पालिका परिषद किरंदुल व जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया है। उनके संयुक्त सहयोग से ही इतने बड़े पैमाने में प्रतियोगिता का आयोजन करना संभव हो पाया है। आज का उद्घाटन मैच बाल संस्था किरंदुल व मटेनार के मध्य खेला गया। जिसमें बाल संस्था की टीम विजयी रही। इस अवसर पर चिन्ना, अमन, प्रेम, सिम्हाचलम, व् बाल संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे।