लोकेशन
सुरजपुर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर शत्रुघन तिवारी
हेडिंग
सूरजपुर जिले के जूर ग्राम से हज को जाने वाले हाजी कमरुद्दीन साहब का मुस्लिम नेताओं ने फूल मालाओं से किया आत्मीय स्वागत,
*2 जून को अहले सुबह अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन द्वारा सूरजपुर रोड स्टेशन से होंगे रवाना।*
————————
सूरजपुर जिले के ग्राम जूर से *जनाब कमरुद्दीन साहब* को हज के लिए मक्का मदीना रवाना से पहले वक़्फ़ बोर्ड-जिला वक़्फ़ समिति सरगुजा संभाग के अध्यक्ष व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर जिला प्रभारी एवं भारतीय पसमांदा समाज संगठन के राष्ट्रीय मंत्री *जनाब मो० इसराईल जी* के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य व भारतीय पसमांदा समाज संगठन के प्रदेश मंत्री *इक़बाल खान जी,* पसमांदा समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष *मो० फिरोज अंसारी जी,* पसमांदा समाज के प्रदेश संयोजक एवं (एडोकेट) *जनाब मो० कलीम जी,* एवं *जनाब मो० हसीब* के द्वारा *हाजी कमरुद्दीन एवं उनकी अहलिया* का मुस्लिम नेताओं ने गमछा, स्कार्फ, तस्वी, व हज अरकान संबंधी दो बुक भेंट करते हुए फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया।
एवं मक्का मदीना पहुंच कर देश के लिए अमन चैन के लिए *हाजी कमरुद्दीन साहब* से दवाओं के लिए दरख्वास्त की गई। इस मौके पर उनके निवास जूर में मीलाद शरीफ का भी आयोजन किया गया। उनके निवास में जिले के अन्य लोग बधाई व स्वागत करने वालों का तांता लगा हुआ है, ज्ञात हो कि हाजी *जनाब कमरुfद्दीन साहब* 2 जून को अहले सुबह सूरजपुर रोड रेल्वे स्टेशन से अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन द्वारा रवाना होंगे।