Breaking News in Primes

तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

0 263

मध्य प्रदेश

 

तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

धामनोद ।। लोकसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी 2024 के चलते शनिवार 20 अप्रैल शासकीय बालक उ मा वि धामनोद में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का द्वितीय चरण के तृतीय दिवस का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे विधिवत प्रारंभ हुआ ,वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र जोधटा ने प्रशिक्षण प्रारंभ होने के पूर्व आवश्यक जानकारियां प्रेषित की दोपहर 12 बजे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ब्रजेश शुक्ला ,डी पी सी जिला शिक्षा केंद्र केशव वर्मा एवं जिला मास्टर ट्रेनर अनूप मंडलोई ने प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों से बात की प्रत्येक कक्ष में प्रशिक्षण का अवलोकन किया साथ ही आंचल कक्ष एवं सिक रूम की भी जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए ,दोपहर 2 बजे जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा प्रशिक्षण स्थल पधारे एवं प्रशिक्षण का जायजा लिया इस अवसर पर बी ई ओ विरसिंह राजपुत,प्रशिक्षण नोडल अधिकारी नीता श्रीवास्तव,सहायक नोडल अधिकारी सुशीला केशरी उपस्थित थे मास्टर ट्रेनर राजीव चौरसिया,डी पी जायसवाल, डा बी एस निगवाले, डा रमेशचंद्र रावत,डा एस आर बघेल,सुरेश पाटीदार ,सोहन अलावा, धर्मेंद्र पाटीदार,दीपक निमाडे,संतोष पाटीदार,आदि ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण उपस्थिति प्रभारी मान स्वरूप वास्केल व सह प्रभारी फयाज खान के अनुसार आज 192 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे

ई डी सी नोडल अधिकारी शिवपालसिंह बेस ने अपनी टीम के साथ कर्मचारियों का ई डी सी फार्म 12 क इकट्ठे किए ,प्रशिक्षण के अंत में निर्वाचन आयोग द्वारा टेस्ट पेपर के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों का आत्म मूल्यांकन भी किया जा रहा है समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो.अर्जुन गोरे व सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दवे द्वारा दी गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!