Breaking News in Primes

जीप चालक ने मारी टक्कर, एक की मौत

0 352

सवारी ऑटो को एसडीएम के

जीप चालक ने मारी टक्कर, एक की मौत,चैत्र दुर्गा माता की अष्टमी पर पूजन करने रायसेन

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

आया था आदिवासी परिवार

रायसेन। थाना कोतवाली के अंतर्गत जख और नीमखेड़ा के बीच में भोपाल रोड पर सवारी ऑटो और एक एसडीएम के के चालक की लापरवाही से टक्कर हो गई जिससे मौके पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने बताया कि आदिवासी परिवार रायसेन चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर पूजन करने आया था बुधवार को वापस लौट रहा था। तभी यह सड़क हादसा घटित हो गया ।रायसेन कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।एसडीएम की बोलोरो जीप क्रमांक एमपी 02 एवी 8881के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मार दी जिसमें सवारी ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गई।वहीं

7 लोग घायल हो गए तथा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।सभी घायलों को इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल रेफर किया गया है। सड़क दुर्घटना की

 

जानकारी लगते ही जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर अरविंद दुबे,सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल ओल्ड कलेक्टर इंस्टिट्यूट राकेश सिंह राघव पहुंचे सभी गायको का इलाज कराया गया और उन्हें भोपाल रेफर किया गया। कोतवाली की संदीप चौरसिया ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना नीमखेड़ा जाखा पुल के बीच भोपाल रोड पर दोपहर बाद हुई। टी आई चौरसिया में बताया कि सवारी ऑटो में सवार थे ।परिवार के करीब 10 सदस्य भोपाल के अयोध्या बायपास निवासी

भोपाल से पूजन के लिए आया था आदिवासी भील परिवार रायसेन मैं चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर माता पूजन के लिए आया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!