Breaking News in Primes

ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले आरोपी, क्राईम ब्राँच इंदौर एवं थाना भवरकुऑ की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।

0 197

ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले आरोपी, क्राईम ब्राँच इंदौर एवं थाना भवरकुऑ की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।

 

रोपियों के कब्जे से 02 मोबाईल एवं मोबाईल में करोडो के लेनदेन का हिसाब किताब बरामद।

 

आरोपियों द्वारा भवरकुऑ क्षेत्र के भोलाराम नगर में वेबसाइट के माध्यम से आईडी बनाकर मोबाइल व लेपटॉप के माध्यम से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा।

 

*हरिओम सोंधिया*

 

इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

 

इसी अनुक्रम मे *क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि भवरकुऑ क्षेत्र के भोलाराम नगर इन्दौर में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है।* मुखबिर की सूचना पर *क्राइम ब्रांच टीम व थाना भवरकुऑ के द्वारा संयुक्त कार्यवाही* करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त क्षैत्र में दो व्यक्तियों को देखा जो मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित कर रहे थे, जिसे टीम द्वारा पकड़ा व पूछताछ पर अपना नाम *(1) विपिन धाकड उम्र 28 वर्ष शिवपुरी, (2).राहुल रावत रावत उम्र 20 वर्ष निवासी जिला शिवपुरी* का होना बताया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!