स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने बरेली में संयुक्त अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय भवन का किया भूमिपूजन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 12 मार्च 2024
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा बरेली में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्यो के साथ-साथ अद्योसंरचना से जुड़े कार्यो को भी प्राथमिकता से किया जा रहा है। आज यहां संयुक्त अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया गया है। इस भवन के बन जाने से राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों को कार्य सम्पादित करने में सुविधा होगी। साथ ही किसानों और आमजन को भी इसका लाभ मिलेगा। राज्यमंत्री पटेल ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो तथा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।