Breaking News in Primes

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा कार्यक्रम में शामिल

0 109

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा कार्यक्रम में शामिल

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

हुए राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

5 जनवरी 2024

 

रायसेन। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं उदयपुरा विधानसभा के विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद बरेली पहुंचे जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए |

 

 

 

बरेली नगर में आयोजित श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत के दर्शन,पूजन और भव्य अक्षत कलश यात्रा में बढ़चढ़ कर क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा और जय श्री राम के उदघोष के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया और अक्षत कलश के दर्शन लाभ प्राप्त किया।

 

 

– राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने बड़ा बाजार में शामिल होकर पवित्र कलश के दर्शन कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा 500 वर्षो का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को विधिवत राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा यह देश एवं प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है।

 

 

 

राज्यमंत्री श्री पटेल ने बड़ा बाजार और छोटा बाजार में पहुंचकर दुकानदारों को अक्षत बैठकर निमंत्रण दिया कहा कि 22 जनवरी को घर-घर दीप जलाकर उत्सव मनाएं | गौरतलब कि श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को रामलल्ला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारत के सभी नागरिकों को निमंत्रित किया गया है।

 

न्यूज़ सोर्स-रोहित् चौधरी सह मीडिया प्रभारी भाजपा रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!