Breaking News in Primes

रायसेन की रामलीला भगवान राम से गले मिलकर रो पड़े भरत,

0 197

रायसेन की रामलीला भगवान राम से गले मिलकर रो पड़े भरत,

*राजू बैरागी जिला रायसेन*

 

चित्रकूट में जाकर हुई सप्रेम भेंट

मध्यप्रदेश जिला रायसेन 27दिसंबर2023

 

श्री रामलीला महोत्सव के चलते मंगलवार को को रामलीला मैदान में श्री राम भरत मिलाप प्रसंग की आकर्षक मैदानी लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार भगवान राम लक्ष्मण सीता चित्रकूट पहुंचते हैं इसी दौरान उनकी भेंट भाई भारत से होती है इस समय की लीला का वर्णन नहीं किया जा सकता जिस समय भगवान राम से भरत से गले मिल रहे थे तो उनके आंखों से प्रेम के आंसू वह पड़े और भगवान राम से भरत बार-बार यही विनय करते हैं कि भैया आप तो वापस चलो आपके बगैर मुझे भी अच्छा नहीं लग रहा परंतु भगवान राम भरत से कहते हैं कि मैं माता कैकई की आज्ञा अनुसार वन के लिए निकला हूं आप तो जाओ अयोध्या में आराम से रहना इस तरह से इस मार्ग में एक लीला को देखने के लिए रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ नजर आई।

 

रामलीला में बुधवार को खरदूषण बाद एवं सूर्पनखा संवाद की होगी प्रस्तुति

 

श्री रामलीला मेले में मेले में बुधवार को आयोजन समिति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खरदूषण वध एवं सूर्फनखा संवाद की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा रोचक पूर्ण ढंग से किया जाएगा इस प्रसंग की आकर्षक लीला रहेगी समिति के पदाधिकारीयो ने धर्म प्रेमियों से रामलीला देखने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!