लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*फिर एक बार सजेगा बाबा का दरवार, उर्स पाक 7 जनवरी को कैमोर मे*
कटनी/कैमोर -: नगर मे ख्वाजा गरीब नवाज की इबादत मे फिर इस वर्ष भी सजेगा ख्वाजा गरीब नवाज का दरवार। लगातार जुबेदा परिवार की जानिब से इंजिनियर नवाब खान द्वारा 7 वर्ष होने के पश्चात इस वर्ष 8 वा उर्स पाक मनाया जा रहा है। अजमेर सरीफ बाले बाबा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह मे इस वर्ष 812 वा उर्स पाक मनाया जा रहा है अजमेर उर्स पाक की खुशी कैमोर नगर मे भी देखी जाएगी 6 जनवरी 2023 ख्वाजा गरीब नवाज साहब की चादर नगर भ्रमण दरवे हुसैन लंगर कमेटी प्रमुख सदस्य राजा खान अनस अंसारी विशेष सहयोगियों मे उपस्थित रहेगे तथा चादर जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से गुजर कर उर्स पाक कार्यक्रम स्थल अमरैयापार इंजीनियर नवाब खान के निज निवास पहुचेगा। तथा 7 जनवरी 2023 को रात्री 8 बजे से उर्स पाक कव्वाली विश्व प्रसिद्ध कलाकार सरफराज चिश्ती संबलपुर तथा सयद मुकर्रम वारसी भोपाल अपनी जोरदार प्रस्तुति देगे उर्स पाक का आयोजन कैमोर अमरैयापार निज निवास ताज मैनसन जुबेदा परिवार की जानिब से आयोजक कटनी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इंजीनियर नवाब खान होगे उर्स पाक कार्यक्रम मे सामिल होने वाले सभी हिन्दू मुस्लिम भाईयो के लिए लंगर (भंडारे) की भी व्यवस्था की गई है । कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ है। इस कार्यक्रम मे हिन्दू मुस्लिम भाईयो की उपस्थिति देखनो को मिलेगी कौमी एकता की मिसाल हमेशा यह उर्स पाक रहा है।