खेलमध्य प्रदेशमनोरंजन
दिव्यांग बच्चों का विकासखंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न।। दिसंबर 2023
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सिलवानी । दिव्यांग CWSN बच्चों का विकासखंड स्तरीय खेलकूद सामर्ध्य प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जनपद शिक्षा केंद्र सिलवानी प्रांगण में आयोजित किया गया।
प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में दर्ज दिव्यांग छात्र-छात्राओं का विकासखंड स्तरीय यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है इस प्रतियोगिताओं में से चयनित छात्र जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेते हैं।
विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिलवानी तहसीलदार डॉक्टर हर्ष विक्रम सिंह एवं नायव तहसीलदार भरत सिंह माडले उपस्थित हुए । कार्यक्रम में विकासखंड केंद्र स्रोत समन्वयक महजबी सिद्दीकी ने विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में डॉक्टर हर्ष विक्रम सिंह तहसीलदार ने उपस्थित सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आशीष वचन देते हुए उनके जीवन की मंगल कामना की और पालको से कहा कि आप इनकी पढ़ाई निरंतर रखें।