लोयाबाद में ढुल्लू महतो व रागिनी सिंह के समर्थकों के बीच हुई खूनी मारपीट में घायल हुए यशवंत राय की इलाज के दौरान मौत की अफवाह से एकड़ा में मची भगदड़ , दहशत से सारी दुकानें बंद,अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
धनबाद
*लोयाबाद में ढुल्लू महतो व रागिनी सिंह के समर्थकों के बीच हुई खूनी मारपीट में घायल हुए यशवंत राय की इलाज के दौरान मौत की अफवाह से एकड़ा में मची भगदड़ , दहशत से सारी दुकानें बंद,अतिरिक्त पुलिस बल तैनात*.
रिपोटर मिलन पाठक
लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एकड़ा में विगत दिन सोमवार को ढुल्लू महतो व रागिनी सिंह समर्थकों के बीच हुई खूनी मारपीट के बाद आज बुधवार को घायल यशवंत राय की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत की खबर पर एकडा में भगदड़ मच गया.जिससे एकड़ा के स्थानीय लोगो के बीच दहशत व्याप्त हो गया,सारी दुकानें बंद हो गई.जिसे लेकर उक्त स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रही.हालांकि मौत की खबर अफवाह निकली.बताया जाता है कि खूनी संघर्ष मारपीट में घायल हुए यशवंत राय को सिर में गंभीर चोटें लगी,जिसे सिर की हड्डी टूट गई है.यशवंत का अब तक तीन बार दुर्गापुर मिशन अस्पताल में सिर का ऑपरेशन हो चुका है.यशवंत को अभी तक होश नही आया है.चिकत्सको ने यशवंत के परिजनों को बेहतर इलाज के लिए किसी दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा है.वहीं चिकित्सकों ने यशवंत की हालत अभी नाजुक बताई है.उसी दरमियान बुधवार को करीब 1 बजे दिन में किसी ने घायल यशवंत की मौत की झूठी खबर फैला दी.जिसके बाद पूरे क्षेत्र में घायल यशवंत की मौत की खबर आग की तरह फैल गई.उसी दरमियान एकड़ा के रहने वाले किसी सोनू नामक युवक को करकेंद जाने के क्रम में वासदेवपुर 14 नंबर के लोगो ने मारने के लिए खदेड़ कर पकड़ना चाहा,लेकिन युवक तेज गति से उक्त स्थल से भाग कर अपना जान बचाने में कायम हुआ.जिसके बाद माहौल खराब हो गया और एकड़ा के रहने वाले स्थानीय लोग डरकर अपनी दुकानें व घरों के दरवाजा बंद कर इधर उधर भागने लगे.जिसकी सूचना पर केंदुआडीह थाना की पुलिस भी पहुंच गई.घटना को लेकर एकड़ा वासियों के मन में दहशत व्याप्त है.वहीं घटना के 48 घंटे के बाद भी किसी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत नही की गई है.जिस कारण पुलिस की ओर से अब तक कोई कांड अंकित नही किया गया है.वहीं आपको बतादे की घटना की रात से लोयाबाद थाना और जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की उक्त स्थल पर तैनाती की गई है.फिलहाल पुलिस की टीम कैम्प की हुई है.समाचार लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में है.