कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने शास.
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा आज रायसेन स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन–2023 अंतर्गत 17 नवम्बर को जिले की चारों विधानसभाओं में मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम सहित अन्य निर्वाचन सामग्री को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है।