जिले में चिन्हांकित 80 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मतदाताओं से घर पर ही कराया जा रहा है मतदान
रायसेन, 05 नवम्बर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायसेन अरविंद दुबे द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले में चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिन्हांकित 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही मतदान कराने के लिए जिले में चिन्हांकित हुए 2300 मतदाता चिन्हित हुए हैं। इन चिन्हांकित हुए मतदाताओं से घर पर ही मतदान कराने के लिए जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 66 दल गठित किए गए हैं, जिनके द्वारा 04 नवम्बर और 05 नवम्बर को इन मतदाताओं के घर जाकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। प्रत्येक दल के साथ पुलिस बल और वीडियोग्राफर मौजूद रहे।
जिले की चारों विधानसभाओं में इन दलों द्वारा 04 नवम्बर को कुल 1254 मतदाताओं तथा 05 नवम्बर को शाम 04 बजे बजे तक कुल 691 मतदाताओं के घर जाकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। जो चिन्हांकित मतदाता शेष रहेंगे, 06 नवम्बर को दलों द्वारा उनके घर जाकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।
रायसेन नगर के तिपट्टा बाजार निवासी 90 वर्षीय शिवगोपाल चौबे, तिपट्टा बाजार निवासी 95 वर्षीय रूकैया बी, मुखर्जी नगर निवासी 68 वर्षीय दिव्यांग मतदाता लक्ष्मी नारायण, अशोक नगर निवासी 85 वर्षीय श्रीमती कौशल्या देवी सोनी तथा अर्जुन नगर निवासी 92 किशन लाल घर पर मतदान कर बेहद खुश है। उन्होंने निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह दिव्यांग और वयोवृद्ध मतदाताओं से घर पर ही मतदान कराने की यह पहल बहुत अच्छी है। इससे ऐसे मतदाता जो शारीरिक असमर्थता के कारण मतदान नहीं कर पाते थे, वह भी मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभा रहे हैं।