बैहराकुदर पंचायत के भेलैवाटांड झूनिया दास के देहांत के खबर पाकर उनके आवास पहुंचे जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो
*बैहराकुदर पंचायत के भेलैवाटांड झूनिया दास के देहांत के खबर पाकर उनके आवास पहुंचे जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो ।*
धनबाद
कतरास
रिपोर्टर मो० इम्तियाज अंसारी
आज 30/10/2023 को बैहराकुदर भेलैवाटांड के निवासी महेंदर दास एवं राजेंदर दास के दादीजी झूनिया दास की देहांत हो गया देहांत का खबर सुनते ही उनके आवास स्थल जाकर संगठन का अध्यक्ष सुरज महतो जी ने शोकाकुल परिवार को संतावना देते हुए कहां इस दुखद के घड़ी में जन शक्ति दल आपके परिवार के साथ है मौके पर बलदेव दास,दिलीप दास,मिथुन दास,बजरंगी दास आदि लोग शामिल थे