तेल अवीव: हमास के विनाशकारी हमले के बाद अब इजरायल जवाबी कार्रवाई कर रहा है। ऐसी आशंका है कि जल्द ही इजरायली सेना गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई शुरू करने वाली है। इस बीच इजरायल के एक सांसद ने अपनी सरकार से हमास के खिलाफ युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर विचार करने का आग्रह किया है। टाली गोटलिव नाम की इजरायली सांसद ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “जेरिको मिसाइल! जेरिको मिसाइल! एक रणनीतिक चेतावनी, इससे पहले कि हम अपनी सेना को तैनात करने पर विचार करें। एक प्रलय का दिन हथियार!” “यह मेरी राय है। भगवान हमारी सारी शक्ति बनाए रखें।”
सांसद की ट्वीट को 21 लाख बार देखा गया
गोटलिव की पोस्ट को 21 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। उनकी पोस्ट में इजरायल की जेरिको बैलिस्टिक मिसाइल का जिक्र किया गया है। हालांकि, इजरायल की सरकार ने अपने परमाणु शस्त्रागार की न तो पुष्टि की है और ना ही इससे इनकार किया है। इजरायली सांसद ने मंगलवार को अपने पोस्ट में कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह से निपटने के दौरान इजरायल को निर्दयी होने की जरूरत है। उन्होंने लिखा कि “केवल एक विस्फोट जो मध्य पूर्व को हिला देगा, इस देश की गरिमा, ताकत और सुरक्षा को बहाल करेगा! यह प्रलय का दिन चूमने का समय है।”