भागवत कथा की पूर्णाहुत व समापन पर भंडारा आयोजित।
*रामेश्वर द्विवेदी सीधी/ मझौली*
मझौली नगर परिषद क्षेत्र के गुप्ता परिवार द्वारा पुश्तैनी गृह निवास नेबूहा में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पूर्णाहुत एवं समापन उपरांत विशाल भंडारा संपन्न कराया गया जहां हजारों की संख्या में पहुंच क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किये।
कथा का शुभारंभ विशाल कलश शोभा यात्रा के साथ 19 जनवरी से किया गया था जिसका संचार सुमधुर ध्वनि में 20 जनवरी से कथा व्यास परम श्रद्धेय श्री उत्कर्ष जी महराज श्री धाम वृन्दावन के मुखारविंद से संचारित किया गया। कथा का पूर्णाहुति, समापन व विशाल भंडारा 27 जनवरी को संपन्न हुआ जहां क्षेत्र के भारी संख्या में लोग पहुंचे प्रेम पूर्वक प्रसाद ग्रहण करते हुए पुण्य लाभ प्राप्त किये।