Breaking News in Primes

साईं धाम का 13 वां स्थापना दिवस 7 फरवरी को, होगा भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन*

0 3

*साईं धाम का 13 वां स्थापना दिवस 7 फरवरी को, होगा भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन*

 

खंडवा। रामेश्वर नगर के मां नवचंडी देवी धाम गेट स्थित सांई धाम मंदिर में 13 वे स्थापना दिवस पर दो दिवसीय विभिन्न धार्मिक आयोजन 6 व 7 फरवरी को आयोजित होंगे। यह जानकारी देते हुए सांई भक्त गुरूचरनसिंह सलूजा एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि क्षेत्रवासी सांई भक्तों के सहयोग से साईं बाबा के मंदिर का जीर्णोद्धार कर मंदिर में भगवान भोलेनाथ स्वरुप शिवलिंग की भी स्थापना की गई है। शुक्रवार 6 फरवरी को शाम 6 बजे से महिला मंडल की मातृशक्ति व्दारा सुंदर काण्ड का सामुहिक वाचन एवं करेली के सुप्रसिद्ध भजन गायक गगनदीप खनूजा व्दारा साईं भजनों की सुंदर संगीतमय प्रस्तुतियां होगी। इस दौरान एक विशाल केक काटा जाकर स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य दिवस शनिवार 7 फरवरी को प्रात: 6 बजे सांई बाबा की मूर्ति का पंचामृत स्नान होगा। प्रात: 9 बजे हवन यज्ञ एवं दोपहर 12 बजे महाआरती होगी। तत्पश्चात 01से 05 बजे तक भंडारे का आयोजन होगा। आयोजित कार्यक्रमों में शहर के सभी सांई भक्तों से उपस्थित होने का अनुरोध मंदिर समिति सदस्यों द्वारा किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!