भैंसदेही में हर्षोल्लास से अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मनाया 77 वा गणतंत्र दिवस* *स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां , मुख्यालय के समस्त विभागों , संस्थाओं , पार्टी कार्यालयों में फहराया तिरंगा*
*भैंसदेही में हर्षोल्लास से अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मनाया 77 वा गणतंत्र दिवस*
*स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां , मुख्यालय के समस्त विभागों , संस्थाओं , पार्टी कार्यालयों में फहराया तिरंगा*
भैंसदेही :- मुख्यालय पर 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, उमंग और राष्ट्रीय गरिमा के साथ मनाया गया। अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में जनपद अध्यक्ष श्रीमती जसवंती संजय धुर्वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही , साथ ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। मुख्य अतिथियों ने तिरंगा फहराया, एवं राष्ट्रगान , वन्देमातरम गान एवं मध्यप्रदेश गान हुआ , इस दौरान आनंद और उल्लास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया, जिससे पूरा मैदान उत्सव मय माहौल में डूब गया। अध्यक्ष द्वारा माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया गया। संदेश में संविधान की महत्ता, एकता और विकास पर जोर दिया गया, जिसने सभी को गहराई से प्रेरित किया। संदेश वाचन के बाद कार्यक्रम में रंग भरते हुए लगभग तीन विभागों की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लोक नृत्य, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने कार्यक्रम में शमा बांधे रखा । कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले परेड दलों, झांकियों और कलाकारों को जनपद अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पूरा समारोह शांतिपूर्ण और सफल रहा, जिसमें सैकड़ों नागरिकों एवं मुख्यालय के शासकीय अशासकीय स्कूलों के बच्चों एवं टीचर स्टॉप भी उपस्थित रहा । यह आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस की गरिमा को बनाए रखा, बल्कि रंगारंग कार्यक्रमों से युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी जागृत किया।