एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित* *जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ , नवीन मतदाताओं को एपिक कार्ड किए वितरित*
*एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
*जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ , नवीन मतदाताओं को एपिक कार्ड किए वितरित*
भैंसदेही / ललित छत्रपाल :- जिले में 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को जिला स्तरीय आयोजन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनिता पटेल, एसडीएम डॉ.अभिजीत सिंह, तहसीलदार बैतूल पुनम साहू, नायाब तहसीलदार श्री श्याम उइके उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों, बीएलओ, सुपरवाइजर, शिक्षक, ऑपरेटर एवं फील्ड स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, वहीं नवीन मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित किए गए।
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन ने कहा कि मतदाता दिवस का उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को उसके मौलिक अधिकार के प्रति जागरूक करना है, ताकि कोई भी नागरिक मतदान से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुनियोजित ढंग से कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के नेतृत्व में बैतूल जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजरो, बीएलओ की नियुक्ति की गई और निर्वाचन आयोग की संरचना के अनुरूप कार्य किया गया। इस विशेष गहन पुनरीक्षण में बैतूल जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, जिसके लिए आज भोपाल में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य केवल एक विभाग का नहीं, बल्कि समस्त शासकीय अमले का सामूहिक प्रयास होता है। विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, ऑपरेटर एवं फील्ड स्टाफ ने मिलकर इस कार्य को सफल बनाया।
*—लोकतंत्र की धड़कन हैं मतदाता : एसडीएम—-*
बैतूल एसडीएम ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जो संविधान के अनुसार संचालित होता है। लोकतंत्र की मजबूती मतदाताओं की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है, इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना वर्ष 1950 में हुई थी, जबकि वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। उसी परंपरा के अंतर्गत वर्ष 2026 में 25 जनवरी को देशभर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट निर्धारित की गई है।
*—जिले में 11 लाख 95 हजार 558 मतदाता पंजीकृत—*
एसडीएम ने बताया कि बैतूल जिले में कुल 11 लाख 95 हजार 558 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग 6 लगभग 95 हजार 15, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 5 लाख 86 हजार 27 है। वहीं 16 अन्य कैटिगरी के मतदाता शामिल है। आयोग द्वारा जिले को 18 हजार 145 नवीन मतदाता जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरुद्ध 19 हजार 762 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया, जो लक्ष्य से अधिक है।उन्होंने जानकारी दी कि निर्वाचन नामावली में 77.58 प्रतिशत मैपिंग एवं गणना पत्रक वितरण कार्य में बैतूल जिला प्रदेश में अग्रणी रहा है।