रीवा ने जीता अनिल कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला।
एडीजे देवशर (सिंगरौली)के मुख्य अतिथि में खेला गया मैच।
रीवा ने जीता अनिल कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला।
एडीजे देवशर (सिंगरौली)के मुख्य अतिथि में खेला गया मैच।
रीवा -धनपुरी के बीच आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, विधायक होंगे मुख्य अतिथि।
सीधी/मझौली अनिल कप सीजन 9 का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडीजे उमेश सोनी के मुख्य अतिथि व समाज सेवी पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में रीवा -रायपुर के बीच खेला गया जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष सिंह मन्चासीन रहे।सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया।एवं अतिथियों द्वारा दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया।जिसमें रीवा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में इस मैच को जीत फाइनल में प्रवेश किया।
आज 25 जनवरी को फाइनल मैच रीवा व धनपुरी के बीच क्षेत्रिय विधायक की उपस्थिती में निर्धारित समय सुबह 11 बजे से खेला जायेगा।
बताते चलें कि आज का यह मैच रीवा की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18.5 ओवरों में 125 रनों पर ऑल आउट होकर पवेलियन लौट गई।रीवा की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन भइयन ने बनाएं वहीं सचिन ने 30 रनों का योगदान दिया वहीं रायपुर की तरफ से बॉलिंग में सागर व लवकुश ने 2-2 वहीं प्रिंस व सुभम को 1-1 विकेट मिला जबकि 3 खिलाड़ी रन आउट हुए।बाद में 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर की टीम 17.4 ओवर में 104 रनों पर सिमट गई व उसे 21 रनों की हार झेलनी पड़ी।इस मैच मे रीवा के खिलाड़ी राम सिंह को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।आज के इस मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर,सुधीर सिंह ,रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता ,स्कोरर कार्तिकेय सिंह ऑनलाइन स्कोरर,अर्जुन सिंह व शिवराज रावत मेंन स्कोरर,कमेंटेटर व उद्घोषक की देवेंद्र सिंह के साथ शैलेंद्र सिंह व युवराज सिंह द्वारा निभाई गई।