वीरता पुरस्कार से सम्मानित आईपीएस अभिषेक तिवारी ने दिया इस्तीफा
इस्तीफे की सूचना के बाद प्रशासनिक और सुरक्षा हलकों में चर्चा तेज
वीरता पुरस्कार से सम्मानित आईपीएस अभिषेक तिवारी ने दिया इस्तीफा
इस्तीफे की सूचना के बाद प्रशासनिक और सुरक्षा हलकों में चर्चा तेज
नई दिल्ली/भोपाल।मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और वीरता पुरस्कार से सम्मानित अभिषेक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वर्तमान में वे दिल्ली स्थित राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) में तैनात थे। उनके इस्तीफे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है।
अभिषेक तिवारी एनटीआरओ में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे। यह संगठन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के अधीन देश की एक प्रमुख तकनीकी खुफिया एजेंसी है। उनके इस्तीफे की सूचना के बाद प्रशासनिक और सुरक्षा हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
आईपीएस तिवारी ने अपने सेवा काल के दौरान मध्य प्रदेश के कई संवेदनशील जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। वे बालाघाट, सागर और रतलाम जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर कार्य कर चुके हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में उनकी भूमिका को सराहा गया है।
उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में एक अनुभवी और सम्मानित अधिकारी का अचानक इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है।
हालांकि, उनके इस्तीफे को लेकर सरकार या स्वयं अभिषेक तिवारी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस्तीफे की स्वीकृति और आगे की प्रक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।