Breaking News in Primes

वीरता पुरस्कार से सम्मानित आईपीएस अभिषेक तिवारी ने दिया इस्तीफा

इस्तीफे की सूचना के बाद प्रशासनिक और सुरक्षा हलकों में चर्चा तेज

0 123

वीरता पुरस्कार से सम्मानित आईपीएस अभिषेक तिवारी ने दिया इस्तीफा

 

इस्तीफे की सूचना के बाद प्रशासनिक और सुरक्षा हलकों में चर्चा तेज

 

नई दिल्ली/भोपाल।मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और वीरता पुरस्कार से सम्मानित अभिषेक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वर्तमान में वे दिल्ली स्थित राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) में तैनात थे। उनके इस्तीफे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है।

 

अभिषेक तिवारी एनटीआरओ में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे। यह संगठन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के अधीन देश की एक प्रमुख तकनीकी खुफिया एजेंसी है। उनके इस्तीफे की सूचना के बाद प्रशासनिक और सुरक्षा हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

 

आईपीएस तिवारी ने अपने सेवा काल के दौरान मध्य प्रदेश के कई संवेदनशील जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। वे बालाघाट, सागर और रतलाम जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर कार्य कर चुके हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में उनकी भूमिका को सराहा गया है।

 

उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में एक अनुभवी और सम्मानित अधिकारी का अचानक इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है।

 

हालांकि, उनके इस्तीफे को लेकर सरकार या स्वयं अभिषेक तिवारी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस्तीफे की स्वीकृति और आगे की प्रक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!