बसंत उत्सव: प्री-प्राइमरी के बच्चों ने मनाया ज्ञान का त्योहार* गुरुकुल स्कूल, धामनोद में बसंत पंचमी के अवसर पर प्री-प्राइमरी के बच्चों ने उत्साह और आनंद के साथ बसंत उत्सव मनाया। 🌻
लोकेसन धामनोद
*बसंत उत्सव: प्री-प्राइमरी के बच्चों ने मनाया ज्ञान का त्योहार*
गुरुकुल स्कूल, धामनोद में बसंत पंचमी के अवसर पर प्री-प्राइमरी के बच्चों ने उत्साह और आनंद के साथ बसंत उत्सव मनाया। 🌻
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें बच्चों ने ज्ञान की देवी सरस्वती माता की स्तुति की। इसके बाद, बच्चों ने रंगीन नृत्य प्रस्तुत किया, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।
बच्चों ने अपनी पुस्तकों की पूजा की और हल्दी में ओम बनाकर माता सरस्वती से आशीष प्राप्त किया। इस अवसर पर यूकेजी की छात्रा नित्या अडानिया ने सरस्वती माता का किरदार निभाया और ज्ञान का संदेश दिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया और बसंत उत्सव का आनंद लिया। स्कूल की ओर से सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।