अधिवक्ता संघ मझौली का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कल। ,सांसद, विधायक एवं प्रधान जिला न्यायाधीश होंगे सामिल।
अधिवक्ता संघ मझौली का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कल।
सांसद, विधायक एवं प्रधान जिला न्यायाधीश होंगे सामिल।
सीधी/ मझौली
हाल ही में संपन्न हुए अधिवक्ता संघ मझौली के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह गौतम अध्यक्ष, अखिलेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष, द्वारिका प्रसाद बैस उपाध्यक्ष, श्याम कार्तिक पांडे सचिव, दुर्गेश कुमार द्विवेदी सह सचिव, तथा विपिन अर्पण तिवारी पुस्तकालय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए थे जिनका शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम

अधिवक्ता संघ मझौली द्वारा नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 4 स्थित चंद्रोदय पैलेस बायपास रोड में कल 22 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को शाम 3:30 बजे से सीधी – सिंगरौली सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व प्रधान जिला न्यायाधीश सीधी
प्रयागलाल दिनकर के अध्यक्षता में आयोजित किया गया है जहां
धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम में शामिल हो कार्यक्रम को सफल बनाने अधिवक्ता संघ मझौली ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व वरिष्ठ जनों से अपील किए है।