हरिओम बाबा के द्वादश वें निर्वाण उत्सव पर हुआ विशाल भंडारा, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी
हरिओम बाबा के द्वादश वें निर्वाण उत्सव पर हुआ विशाल भंडारा, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी
खंडवा– बड़ाबम ब्राह्मणपुरी स्थित श्री गुरु गादी परम पूज्य गुरुदेव हरिओम बाबाजी (प. वेदप्रकाश खरे) का द्वादश पुण्य स्मरण माध शुक्ल तृतीया तिथि बुधवार को बाबा की समस्त गुरु भक्त मंडली व्दारा निर्वाण दिवस को श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया। निर्वाण उत्सव पर चरण पादुका अभिषेक पूजन,

हवन यज्ञ पश्चात विशाल भंडारा आयोजित हुआ। यह जानकारी देते हुए जिला शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस शुभ मौके पर प्रात: 10 बजे से ब्राह्मणपुरी स्थित गादी पर चरण पादुका अभिषेक पूजन के साथ हवन यज्ञ पश्चात दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारा आयोजित हुआ।
इस दौरान क्षेत्र की माता, बहनों, बच्चों आदि सहित नगर के अनेक गणमान्यजनों, समस्त गुरु भक्त मंडली, बाबा के दूर-दूर से पधारे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की।