Breaking News in Primes

कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय मनरेंगा बचाओं संग्राम जन आंदोलन हुआ आयोजित।*

0 7

*कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय मनरेंगा बचाओं संग्राम जन आंदोलन हुआ आयोजित।*

 

भैंसदेही,भीमपुर, दामजीपुरा,हिड़ली के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय मनरेंगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन नगर के अम्बेडकर ग्राउंड में आयोजित किया गया।

जिसमें समस्त अतिथियों ने सर्वप्रथम अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डांगा संबोधित करते हुए कहा कि मनरेंगा केवल एक योजना नहीं बल्कि एक कानूनी अधिकार है, जिसे भाजपा सरकार योजनाबद्ध तरीके से समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है।

भाजपा सरकार गांधी जी की विचारधारा पर हमला कर रही हैं।

आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा कि जिले से केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहने के बाद भी सरकार ने सरकारी मेडिकल कालेज की जगह पीपीडी मोड पर कॉलेज ला कर बैतूल जिले की जनता के साथ विश्वास घात किया है।

पूर्व विधायक धरमू सिंह सिरसाम ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता से कोई लेना देना नही हैं सिर्फ वोट की राजनीति करती हैं।

मंच संचालन मोहित राठौर और आभार व्यक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज रानू ठाकुर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेसियों ने रैली निकालकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि काम के अधिकार की रक्षा हेतू मनरेंगा कानून बहाल करें मजदूर विरोधी वर्तमान भाजपा सरकार ने विपक्षी दलो के सुधार सुझाव लिए बिना मनरेंगा कानून को समाप्त करके नई योजना लाई हैं। जिससे मजदूरों के 100 दिन के रोजगार का कानूनी ग्यारंटी, बेरोजगारी भत्ता, सालभर काम को समाप्त किया है। कार्य चयन में ग्रामसभा की भूमिका हटा दि गई हैं। इस तरह से मनरेगा कानून को समाप्त करकें मजदूरों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया हैं। बैतूल में भाजपा सरकार व भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा हमारे जिले के साथ धोखाधड़ी करते हुए पूर्व में घोषित शासकिय मेडिकल कालेंज की जगह पीपीडी मॉडल प्रायवेट मेडिकल कालेज खोला जा रहा हैं। इसमें शासकिय चिकित्सालय को तय जमीन, भवन और चिकित्सा यंत्रो के साथ पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर निजी पुंजीपतियों को सौंप दिया जायेंगा। जिससे जिले की आम जनता को निशुल्क मिलने वाला ईलाज बंद हो जायेंगा। और गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग की गरिब जनता बिना ईलाज के बेमौत मारी जायेंगी। कोरोना काल इस बात का साक्षात उदाहरण हैं।

किसानों की अहम समस्या मोटर की लोड टेस्टींग के नाम पर किसानों को मनमाना बिजली बिल दिया जा रहा हैं, किसानों की समर्थन मूल्य पर मक्का नहीं खरिदी जा रहीं हैं, एवं युरिया की कालाबाजारी से किसान बहुत परेशान हैं।

भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायें। और पेयजल की शुद्धता की नियमित रुप से जांच कराई जायें जिससें की इन्दौर में दुषित पानी से हुए मौतो कि पुनरावृती न हो।

महात्मा गांधी जी की प्रतिमा लगाने मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकिय महाविद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा लगाने हेतू आदेश जारी किया गया परंतू राष्ट्रवीर स्वतंत्रा संग्राम सेनानी गंजन सिंह कोरकू शासकिय महाविद्यालय भैंसदेही में आज दिनांक तक महात्मा गांधी जी की प्रतिमा नही लगाई गई, लगातार कई बार छात्र संगठन एनएसयूआई एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा ज्ञापन के माध्यम से प्रभारी प्राचार्य श्री जितेंद्र दवंडे को अवगत कराया गया, किंतु पता नही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा लगाने मे क्यो परहेज किया जा रहा हैं।

अब्दुल नईम धाबा द्वारा अपने निजी भूमि पर स्कूल भवन निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसको अवैध और कब्जा बताकर भाजपा नेताओं के दबाव में प्रशासन द्वारा स्कूल भवन को तोड़ दिया गया जिससे पिड़ित को बहुत आर्थिक हानि हुई हैं, भवन तोड़ने की निश्पक्ष जांच कर दोषि अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएं। एवं पिड़ित को न्याय दिलवाकर उचित मुआवजा दिया जायें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी गोविंद व्यास,आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंजाब आहाके,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जगदीश गोचरे,युवा कांग्रेस पूर्व लोकसभा अध्यक्ष लवलेश राठौर,पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल छत्रपाल,भीमपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलाल यादव, दामजीपुरा राजकुमार मर्सकोले,हिड़ली राजू पटेल,पूर्व अध्यक्ष विनय शंकर पाठक,नामदेव यादव,धन्नू धुर्वे,विजय सिंह ठाकुर,श्याम नारायण तिवारी,नारायण घाणेकर,यशवंत कनाठे,धर्मेंद्र मालवीय, नाथूराम पोटे,धर्मराज महाले,बबन राठौर,सुखदेव घाणेकर,संजय देशमुख,यादोराव मोहरे, विजय भुसकुटे,नरेश मोहरे, आरिफ खान,शोयेब विंध्यानी, शोयेब पठान,सुभाष मोहरे,निखिल देशमुख,महेश थोटेकर,मयूर बारस्कर,राहुल उइके,मंगेश सरियाम,देवेश आठवेंकर,प्रहलाद कोसे, राजकुमार साहू,कादर शाह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!