खेले गए अनिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -9 का रीवा ने जीता पहला मुकाबला।
खेले गए अनिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -9 का रीवा ने जीता पहला मुकाबला।
खेले गए अनिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -9 का रीवा ने जीता पहला मुकाबला।
भाजपा जिला अध्यक्ष सीधी के मुख्य अतिथि में रीवा व शहडोल सम्भाग के धनपुरी के बीच खेला गया रोमांचक मैच।
सीधी /मझौली
विगत कई वर्षों से मझौली क्षेत्र में शहीदअनिल सिंह के स्मृति में खेले जा रहे अनिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -09 का पहला मुकाबला आज 17 जनवरी 2026 दिन शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सीधी देव कुमार सिंह चौहान के मुख्य अतिथि में रीवा संभाग की शहरी टीम तथा शहडोल संभाग की धनपुरी के बीच खेला गया। खेल गए इस रोमांचक मैच में रीवा की टीम ने एक विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया।आज के इस मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के चीनु चुने गए इन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर एक मेडन ओवर के साथ तीन विकेट झटके।

मैच का शुभारंभ शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा के साथ दिवंगत क्रिकेट प्रेमियों की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर व उनके छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मैच में शहडोल (धनपुरी) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में मात्र 102 रन बना पुरी की पूरी टीम पवेलियन लौट गई ।जिसका पीछा करने उतरी रीवा की टीम ने 17 वे ओवर में नौ विकेट गवाह एक विकेट से यह मैच अपने झोली में डाल लिए।
बताते चले की भारतीय सेना में भर्ती हो देश की सेवा करते हुए मझौली क्षेत्र के लाल अनिल सिंह शहीद हो गए थे जिनके स्मृति में विगत कई वर्षों से अनिल सिंह कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मझौली क्षेत्र में किया जा रहा है। जिनके नाम से विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने स्टेडियम की सौगात भी दे रखे हैं।
खेले जा रहे राज्यस्तरीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ आज 17 जनवरी 2026 दिन शनिवार से किया गया है जिसका समापन समारोह पूर्वक 25 जनवरी 2026 को संपन्न होगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रदेश की छ: टीम भाग ले रही हैं जिसमें विजेता टीम को कप के साथ 90 हजार रुपए तथा उप विजेता टीम को कप के साथ 45 हजार रुपए नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

खेले गए आज की इस मैच में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सीधी देव कुमार सिंह चौहान के साथ भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सीधी निशांत मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी ब्यकटरमण सिंह चंदेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी, समाजसेवी वरिष्ठ संविदाकार जीसीएम कंपनी के मालिक लवकेश सिंह, जिला महामंत्री भाजपा लोरिक प्रसाद यादव, मंडल अध्यक्ष खडौरा रामसजीवन कचेर,धौहनी विधानसभा के एसआईआर के संयोजक एडवोकेट डांगा सरपंच अखिलेश जायसवाल, भाजपा नेता राजेश सिंह रज्जे, भागवत गुप्ता, अजय तोमर मन्चासीन रहे। इस मैच में अंपायर की भूमिका संजय तोमर एवं संजय सिंह, स्क्वायरर की अर्जुन सिंह, कार्तिकेय सिंह,शिवराज कोल कॉमेंटेटर की देवेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह तथा युबराज सिंह के द्वारा निभाई गई इस दौरान दशकों से पूरा स्टेडियम भरा रहा।