*वन परिक्षेत्र भैंसदेही (सामान्य) में स्कूली छात्र/छात्राओं का दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*वन परिक्षेत्र भैंसदेही (सामान्य) में स्कूली छात्र/छात्राओं का दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
भैंसदेही/ललित छत्रपाल
दक्षिण वनमण्डल बैतूल (सामान्य) के वन परिक्षेत्र भैंसदेही (सामान्य) में स्कूली छात्र/छात्राओं का दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2025-26 का आयोजन ईको टूरिज्म परिसर कुकरु में दिनांक 15 एवं 16 जनवरी 2026 को किया गया। अनुभूति कैंप में बच्चों ने जाना प्रकृति का महत्व व वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण की ली शपथ। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति,पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है व *हम है धरती के दूत* थीम पर विस्तृत जानकारी से अवगत कराया साथ ही शिविर में मुख्य रूप से *प्रश्नोत्तरी, रंगोली, चित्रकला, कुर्सी दौड़, तथा संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गए।* प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अनुभूति कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि *श्री सूरजलाल जी जावरकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भा.ज.पा.* *श्री जीरगा जी सरपंच कुकरू, श्री रमेश जी बेले पूर्व जनपद सदस्य खामला, श्री महादेव बिसोने जी अध्यक्ष वन सुरक्षा समिति खामला एवं वन अधिकारी में श्री देवानंद पांडे जी उपवनमंडलाधिकारी भैंसदेही, श्री गुमान सिंह नर्गेश, वन परिक्षेत्र अधिकारी भैंसदेही एवं अन्य वन कर्मचारी तथा शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।*